(मानवी मीडिया): भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन का राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भव्य आयोजन किया गया. इसके लिए दुनिया के अहम देशों के प्रमुख राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए. जी20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जैसे दिग्गज शामिल हैं.
लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की हो रही है. जॉर्जिया को भारत से खास लगाव है. इसलिए उन्हें सोशल मीडिया पर खास तारीफ मिल रही है.
जियोर्जिया मेलोनी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. इसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाती नजर आ रही हैं. एक वीडियो में वह मोदी की तारीफ कर रही हैं.
यह वीडियो फिलहाल सबसे ज्यादा शेयर किया गया है. वीडियो में जियोर्जिया कहती हैं, “हमारी सरकार भारत के साथ अपने रिश्ते मजबूत करेगी. मेरा मानना है कि हम साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं. मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं. मेलोनी कह रही हैं, “मैं उनकी बराबरी नहीं कर सकती.”
जियोर्जिया मेलोनी दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. लेकिन उनकी लोकप्रियता उनकी खूबसूरती से भी ज्यादा है. इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी बहुत कम उम्र में ही राजनीति में सक्रिय हो गई थी
उनके विचार और बयान लगातार सुर्खियों में रहते हैं. वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी के नेता मेलोनी ने पिछले साल चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया था.