# IPS स्वीटी पर पड़ गए भारी, बदल गई कुर्सी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 14, 2023

# IPS स्वीटी पर पड़ गए भारी, बदल गई कुर्सी


पटना : (मानवी मीडिया)  हाथ में हथियार और बदन पर टी-शर्ट पहने चोर औरंगाबाद की गलियों में घूम रहे थे। इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया गया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही शिकायत लेकर मोहल्ले के लोग बिहार के कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के पास लोग आए थे। चूंकि निखिल कुमार रिटायर्ड आईपीएस हैं तो लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ जाती है। 

जब कॉल पिक नहीं हुआ तो एसडीपीओ स्वीटी सहरावत के आवास पर पहुंच गए। पहले तो इंतजार कराया गया फिर काफी रिक्वेस्ट के बाद मिलने को तैयार हुईं। शिकायत सुनते ही उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि वो आवास पर किसी से नहीं मिलती हैं। 

इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। उसके एक सप्ताह बाद स्वीटी की ट्रांसफर हो गया। दरअसल, औरंगाबाद में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से परेशान लोगों का कहना था हथियारों के साथ चोर बेखौफ होकर मुहल्लो में घूम रहे हैं। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया है। मगर पुलिस न जाने क्यों खामोश है और चोरों को क्यों नहीं पकड़ रही? 

उल्टे पुलिस का कहना है कि जब चोरों का आतंक शहर में बढ़ा है तो महंगे सामान घर में क्यों रखते है? पुलिस भी इंसान ही होती है और कारवाई में लगी हुई है। जब चोर पकड़े जाएंगे तो चोरी किए गए सामान भी बरामद होगी। जब चोरी का इतना भय है तो अपने घर की रखवाली क्यों नहीं करते? ये बात लोगों को हजम नहीं हुई।

Post Top Ad