(मानवी मीडिया) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए चीन में हो रहे एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद से ही टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सराहना की है. बता दें कि भारतीय टीम ने क्रिकेट मैच के इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रन से हराकर यह गोल्ड जीता है.
मुकाबले की सबसे खास बात ये भी है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, ऐसे में उसने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
नीता एम. अंबानी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा , “एशियन गेम्स में स्वर्ण जीतने पर टीम इंडिया को बधाई! आपकी ऐतिहासिक जीत पर देश को गर्व है और यह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. हमारी महिला टीम ने एक बार फिर दिखाया है कि सही सोच, समर्थन, विश्वास और सामूहिक भावना की वजह से वे अजेय हैं!”
एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में पहुंची टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 116 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका को 117 रन का लक्ष्य दिया. वहीं, श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी. ऐसे में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हरा दिया.