लखनऊ- (मानवी मीडिया) आजम खान मामले की जांच ED को सौंपी गई,जौहर विश्वविद्यालय की जांच ED को सौंपी गई,मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि के बाद जांच ED के पास,विवि में सरकार के 6 विभागों ने 106 करोड़ लगाए,IT छापेमारी में कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे,CNDS, जल निगम, PWD ने करोड़ों के काम कराए थे,संस्कृति विभाग समेत कई विभागों ने काम कराए थे,CNDS ने 35.90 करोड़ रुपए का काम विवि में कराया था ,PWD ने 17.16 करोड़, जल निगम ने 46.86 करोड़ रुपए,काम कराने वाले सरकारी विभागों से पूछा गया सवाल,किस नियम के तहत निजी विवि में करा दिए थे काम.