लखनऊ : (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सड़कों की हालत को लेकर अधिकारियों के संग बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी ने सड़कों के रख-रखाव को लेकर अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं। साथ ही खराब सड़कों के सुधार कार्यों की विभागीय समीक्षा भी की।
वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में बनने वाली हर सड़क की पांच साल की गारंटी होनी चाहिए। अगर इस बीच सड़क खराब होती है तो पुनर्निमाण की जिम्मेदारी बनाने वाली एजेंसी की होगी। इसके अलावा उन्होंने सड़क बनाने का काम माफिया, ठेकेदारों को न दिए जाने का सख्त निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस साल मॉनसून की स्थिति असामान्य है। आने वाले दिनों में कई जिलों में लगातार बारिश होने की संभावना है। ऐसे में नवंबर में दिवाली से पहले पूरे प्रदेश में सड़क गड्ढा मुक्ति का अभियान चलाया जाए। साथ ही जहां बरसात की स्थिति हो वहां, बोल्डर डालकर रोलर चलाकर आवागमन सुगम कराया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि विभाग के मंत्री और अधिकारी जिलों में दौरा करके समीक्षा करें और रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि सड़कों का रैंडम दौरा करें और सड़क के कार्य की क़्वालिटी की जांच करें। सीएम योगी ने आगे कहा कि सड़क बनाने का काम किसी भी माफिया या अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को न दिया जाए। साथ ही उनके करीबी रिश्तेदारों और गैंग के गुर्गों को भी ठेके-पट्टे से दूर रखा जाए।