गोरखपुर में महापौर की उपस्थिति में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 27, 2023

गोरखपुर में महापौर की उपस्थिति में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

लखनऊ (मानवी मीडिया) गोरखपुर में  महापौर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 111 वीं बैठक

 महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में गोरखपुर नगर अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 111 वीं बैठक सम्पन्न हुई।इस दौरान  सांसद गोरखपुर  रवि किशन शुक्ला  की उपस्थिति भी बरकरार रही।वहीं बैठक की अध्यक्षता. सांसद महराजगंज(बिहार)  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा की गई।

इस दौरान  महापौर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने अतुलनीय प्रदर्शन व सराहनीय कार्यों के चलते तमाम उपलब्धियां हासिल की है और रिकॉर्ड कायम किये हैं।उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में माल लदान, निर्माण कार्य,स्कैप निस्तारण एंव एलएचबी कोचों के अवधनिक अनुरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर पूर्वोत्तर रेलवे ने रिकॉर्ड कायम किया है।साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा निर्माण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की गयी है। वर्ष 2022-23 में 240 किमी. दोहरीकरण तथा 35 किमी. आमान परिवर्तन का कार्य पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि ये आमान परिवर्तन पिछले एक दशक का सर्वाधिक कार्य सम्पादन है जो कि एक रिकार्ड है।

उक्त बैठक में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे  चंद्रवीर रमन द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत सम्बोधन एवं अधिकारियों तथा सदस्यों का परिचय दिया गया एवं सभी को अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागता किया गया।साथ ही सभी सदस्यों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सभी का सम्मान किया गया।

तदक्रम में महाप्रबंधक द्वारा विगत वर्षों में यात्री सुविधा से सम्बन्धित पूर्ण किये गये कार्य एवं अन्य यात्री सुविधाओं के विकास इत्यासि विषयों पर चर्चा की गई।साथ ही सम्मानित सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझावों पर भी बैठक में चर्चा हुई।

उक्त बैठक का समापन महाप्रबंधक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर किया गया।उक्त बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post Top Ad