लखनऊ (मानवी मीडिया) केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में विनय श्रीवास्तव हत्या हुई। उस घर में मंत्री का बेटा विकास किशोर और उसके साथी रुकते थे। यहां रात में शराब पार्टी होती थी। यही नहीं, जुए में हार-जीत की बाजी भी लगती थी। उस रात भी जुआ चल रहा। फिर हार-जीत की बाजी लगी। इसके बाद विनय की हत्या कर दी गई। यह बात पुलिस जांच में सामने आई है।
हालांकि मंत्री का बेटा, उस वक्त नहीं था। लेकिन जिस पिस्टल से गोली मारी गई, वह उसकी ही थी। घर पर जुए और शराब पार्टी से मंत्री ने साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनके घर में जुआ-शराब की पार्टी नहीं होती थी। वहीं, मृतक विनय की मां छाया ने पूरे मामले की CBI से जांच कराने की मांग है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सांसद के दबाव में गलत खुलासा किया है। पुलिस ने मामला तूल न पकड़े, इसलिए मनगढंत स्टोरी बनाई है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि रात करीब एक बजे अरुण प्रताप, सौरभ, अजय, अंकित और शमीम बाबा रात को मंत्री के घर गए थे। विनय वहीं मौजूद था। इसके बाद इन लोगों ने जुआ खेलने की तैयारी की। सौरभ और अजय शराब-मीट लेने चारबाग चले गए। वहां से लौटने के बाद जुआ खेलने के साथ खाना-पीना भी हुआ।