# रूस-युक्रेन युद्ध को लेकर इंडोनेशिया और भारत के घोषणापत्र की तुलना पर बोले एस जयशंकर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 10, 2023

# रूस-युक्रेन युद्ध को लेकर इंडोनेशिया और भारत के घोषणापत्र की तुलना पर बोले एस जयशंकर


(मानवी मीडिया) : भारत मंडपम’ में जी20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है और भारत ने इसके घोषणापत्र को 100 फीसदी आम सहमति के साथ पास करा दिया है. भारत ने समिट के पहले दिन ही घोषणापत्र को पारित कर दिया था. अब इसको सभी की सहमति से पास होने पर भारत की इसे बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. समिट में साझा घोषणापत्र पर सभी देशों की सहमति इसलिए खास थी

क्योंकि पिछले साल हुए इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन में रूस और युक्रेन युद्ध को लेकर सभी दलों की आम सहमति नहीं बन पायी थी. वहीं अब इसको लेकर इंडोनेशिया के बाली और भारत के घोषणापत्र की तुलना की जाने लगी. इसके बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर ऐतराज जताते हुए अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

विदेश मंत्री ने बाली के घोषणपत्र और नई दिल्ली के घोषणा के बीच हो रही तुलना को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ कर दिया कि उस रूस और युक्रेन युद्ध की स्थिति अलग थी और अब अलग है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर जारी दिल्ली घोषणापत्र को लेकर एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि, “बाली घोषणा के साथ तुलना के संबंध में, मैं केवल यही कहूंगा कि बाली बाली था और नई दिल्ली नई दिल्ली है. मेरा मतलब है, बाली में एक साल पहले कार्यक्रम हुआ था

तब स्थिति अलग थी. तब से कई चीजें बदली हैं. घोषणापत्र में कुल मिलाकर आठ पैराग्राफ हैं, जिनमें से सात वास्तव में यूक्रेन मुद्दे पर केंद्रित हैं.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि किसी को इसके बारे में रूढ़िवादी विचार नहीं रखने चाहिए. नयी दिल्ली घोषणापत्र में वर्तमान स्थिति और चिंताओं का जवाब दिया गया है, ठीक उसी तरह जैसे एक साल पहले बाली घोषणापत्र में किया गया था.”

Post Top Ad