विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बताया कि अयोध्या से अब हनुमान जी काशी जायेंगे। उन्होंने बताया कि हिन्दू युवाओं में शौर्य का जागरण करने और अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जाग्रत करने के लिए देशभर में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। अमर बलिदानियों क्रांतिकारियों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीवन जीने हेतु हिन्दू युवा संकल्पित हों। हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा जाग्रत हो, उसके वैज्ञानिक महत्व को हम सभी जानें समझें। इसलिए सभी प्रान्तों की यात्राएं उस प्रान्त के ऐतिहासिक स्थलों,क्रान्तिकारियों व महापुरूषों से जुड़े स्थलों पर भी जायेगी।
अवध प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री राजेश ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा अवध प्रान्त के सभी जिलों में जायेगी। यात्रा के मार्ग पर जगह—जगह स्वागत होगा और हर जिलें में जनसभा आयोजित की जायेगी।
लखनऊ रथ रवाना के समय विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रान्त के अध्यक्ष कन्हैया लाल नगीना,विहिप के प्रान्त मंत्री देवेन्द्र मिश्र,कार्यालय प्रमुख संतोष और सह प्रान्त प्रचार प्रमुख नृपेन्द्र विक्रम सिंह,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।