उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) ललितपुर जिले पानी की जगह पर शराब निकलने की घटना से हर कोई चौंक गया है. यहां पर हैंडपंप चलाने पर जब पानी की जगह शराब निकली तो पुलिस अधिकारी भी हैंडपंप का हत्था पकड़ कर चलाते नजर आए और फिर जमीन में छुपी बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बरामद की.
मामला कोतवाली अंतर्गत ग्राम कबूतरा डेरा घटवार का है. दरअसल शुक्रवार को आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ छापामारी की कार्रवाई की थी. इसी दौरान एक हैंडपंप को देखकर विभाग को शक हुआ तो जब चलाकर देखा तो सभी भौचक्के रह गए क्योंकि हैंडपंप पानी की जगह पर कच्ची शराब उगल रहा था.
इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मौके से आबकारी विभाग को 220 लीटर अवैध शराब जमीन में छुपी मिली. बता दें कि यहां पर कच्ची शराब का धंधा जोरों पर फलफूल रहा है. बताया जा रहा है कि शातिर यहां पर कच्ची शराब को जमीन में छुपा कर रखते हैं, ताकि किसी को कुछ पता न चल सके. इस पर आबकारी विभाग को जानकारी मिली तो मौके पर विभाग ने छापेमारी की. मीडिया सूत्रों के मुताबिक
जब विभाग की टीम मौके पर पुलिस के साथ छापा मारने पहुंची तो वहां पर हैंडपम्प लगा मिला. इस पर पुलिस अधिकारियों को शक हुआ तो हैडम्प चलाने लगे. इस पर नल से पानी की जगह पर शराब निकलने लगी तो पुलिस अधिकारी और आबकारी टीम ने हैंडपंप को उखाड़ दिया. इस पर जमीन के अंदर कच्ची शराब से भरी हुई टंकी दिखाई दी, जिसे बाहर निकाला गया. इस मौके पर आबकारी विभाग ने करीब दो हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया और 220 लीटर कच्ची शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.