(मानवी मीडिया) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (7 सिंतबर) को आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे. राजधानी जकार्ता में पीएम मोदी का रिट्ज कार्लटन होटल में प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने तिरंगा लहराते हुए मोदी-मोदी, वंदे मातरम और हमारा नेता कैसा हो, नरेंद्र मोदी जैसा हो, नारे लगाए.
इसके अलावा पूरा हॉल हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे भी गूंज उठा. रिट्ज कार्लटन होटल पहुंचने से पहले पीएम मोदी का जकार्ता एयरपोर्ट पर शक्तिकरण एवं बाल संरक्षण मंत्री आई. गुस्ती आयु बिंटांग दारमावती ने औपचारिक स्वागत किया. जिसको लेकर पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का X पर पोस्ट करते हुए आभार व्यक्त किया.
रिट्ज कार्लटन होटल में मोजूद प्रवासी भारतीयों के बीच पहुंचे पीएम मोदी ने उनसे बातचीत की और बच्चों को दुलारा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने इस दौरान वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों के साथ सेल्फी भी ली. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मलेन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे हैं.