(मानवी मीडिया) : मराठा छत्रपति शिवाजी जब डेक्कन में मुस्लिम शासकों के सामने चुनौती पेश करने लगे तो खलबली मच गई. बीजापुर की आदिलशाही सुल्तान को यकीन हो चला था कि अगर शिवाजी का सामना नहीं किया गया तो राजकाज बचा पाना मुश्किल हो जाएगा.
शिवाजी से निपटने के लिए आदिलशाही सुल्तान ने अफजल खान को जिम्मेदारी थी. अफजल खान के बारे में कहा जाता है कि वो योग्य सेनापति के साथ साथ राजनीति का भी माहिर खिलाड़ी था.
उसने शिवाजी को मिलने के लिए बुलाया. लंबे कदकाठी वाला अफजल खान धोखे से उन्हें मारना चाहता था लेकिन वो खुद शिकार बन गया. शिवाजी ने वाघ नख की मदद से उसे मार डाला. उसी वाघ नख के बारे में यहां चर्चा करेंगे.