# फेल छात्र को पास करने के लिए मांगे रुपए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 8, 2023

# फेल छात्र को पास करने के लिए मांगे रुपए


लखनऊ (मानवी मीडिया) :  यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में अजब गजब तंत्र हैं। यहां एक तरफ दाखिले के लिए स्टूडेंट्स का टोटा हैं तो दूसरी तरफ जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी कॉपियों के मूल्यांकन के लिए पैसों की डिमांड की जा रही हैं। ऐसा ही मामला सामने आने और फजीहत के बाद अब परिषद हरकत में आया हैं।

आरोपी परीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश जारी किए गए। साथ ही मूल्यांकन केंद्र के पर्यवेक्षक समेत राजकीय पॉलिटेक्निक के अपर मुख्य नियंत्रक यानी प्रधानाचार्य से भी स्पष्टीकरण मांगा गया हैं। 24 घंटे के भीतर कार्रवाई कर परिषद को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। बहरहाल पूरे घटनाक्रम में गंभीर लापरवाही की बरते जाने के बात सामने आ रही हैं।

दरअसल पॉलिटेक्निक की कॉपियों के मूल्यांकन में छात्रों से रुपए लेकर नंबर बढ़ाने का मामला सामने आया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद परिषद की ओर से इस पूरे मामले पर जांच बैठा दी गई। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा कि मूल्यांकन केंद्र से छात्र को फोन कर उसकी कॉपी दिखाई जा रही है। इसमें परीक्षक छात्र को फेल बताकर नंबर बढ़ाने के लिए पैसों की मांग कर रहा है।

Post Top Ad