लखनऊ (मानवी मीडिया) नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा कूड़ा उठान की व्यवस्था को कड़ी मशक्कत व निरंतर किये जा रहे प्रयासों के बाद पटरी पर लाया गया है।जिस क्रम में इको ग्रीन के निष्क्रिय एवं गैरजिम्मेदार वेंडरों को हटा कर नगर निगम द्वारा स्वयं के प्रयासों से कूड़े का उठान कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया गया है नियमित रूप से प्रतिदिन इस अभियान को चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।जिसके तहत आज भी समस्त जोनों में वृहद स्तर पर कूड़ा उठान के कार्य कराया गया।
ज़ोन 01 से लेकर ज़ोन 08 में अभियान के दौरान जोन के समस्त क्षेत्रों में साफ-सफाई, नालियों की सफाई एवं कूड़े का उठान का कार्य कराया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त जोनों के अंतर्गत समस्त वार्डों में खाली प्लाटों की सफाई, चूने व एन्टी लार्वा का छिड़काव किया गया एवं पड़ाव घरों से कूड़े का उठान का कार्य भी कराया गया।कलेक्ट किये गए कूड़े को ससमय गडियो के माध्यम से शिवरी स्थित कूड़ा प्रसंस्करण प्लांट पहुंचाया गया।शहर में साफ सफाई बरकरार रखने के उद्देश्य से इस अभियान को निरन्तर चलाया जाता रहेगा।