श्री शब्द सरिता साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था लखनऊ द्वारा हिन्दी दिवस के सुअवसर पर डी ब्लाक,इन्दिरा नगर, लखनऊ में भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डा० इरशाद राही अध्यक्ष- रूबरू फाउंडेशन लखनऊ, अति विशिष्ट अतिथि- रवि मोहन अवस्थी-अध्यक्ष- मोहन शोध संस्थान लखनऊ, राम मोहन अग्रवाल पूर्व पार्षद,
प्रवीण कुमार पाण्डेय वरिष्ठ साहित्यकार,
विशिष्ट अतिथि डा० नीलम रावत प्रधानाध्यापिका एवं वरिष्ठ कवयित्री, डा०सुमन सुरभि वरिष्ठ कवयित्री, डा०अनीता श्रीवास्तव सम्पादक- रेयान पत्रिका एवं वरिष्ठ कवयित्री, राहुल एकलव्य चर्चित साहित्यकार,
माया चन्द्रा नवोदित कवयित्री, निहारिका शुक्ला कवयित्री एवं निधि शुक्ला संस्था के मुख्य संरक्षक तेज शंकर अवस्थी "तेज", अध्यक्ष- यदुनाथ सुमन, बी पी शाक्य,कोषाध्यक्ष- देवेश देवेश दीक्षित,संयुक्त सचिव- वीरेन्द्र सिंह संकेत,आदि रचनाकारों ने अपनी सारगर्भित व मनोरम रचना पाठ से कार्यक्रम में चार चाँद लगाते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था द्वारा सभी रचनाकारों को "साहित्य भूषण" सम्मान से प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। देवेश दीक्षित द्वारा तेज शंकर अवस्थी "तेज" जी को हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने हेतु रु 51000) देने की धोषणा करते हुए साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। तथा इसी कड़ी में समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट/ प्रशंसनीय योगदान देने वाले यू बी सिंह पूर्व प्रबन्धक एच ए एल लखनऊ, धीरज गिहार जी अध्यक्ष-सहयोग विकास समिति, अश्विनी वर्मा अध्यक्ष- भूतनाथ इंदिरा नगर ब्यापार मण्डल रामचन्द्र पूर्व सदस्य एच ए ई ए लखनऊ आदि कर्मयोद्धाओं को "समाज भूषण" सम्मान से प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।