नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) खुफिया एजेंसियों के हवाले से कनाडा में चल रही बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। कनाडा में खालिस्तानी ग्रुप मानव तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि पंजाब के युवाओं में कनाडा बसने की चाहत बढ़ती जा रही है। लेकिन हर किसी को 'सेलेक्टिव' कनाडा वीजा मिलना संभव नहीं है।
यही वजह है कि निज्जर, मोनिंदर सिंह बुआल, परमिंदर पंगली, भगत सिंह बराड़ जैसे अन्य खालिस्तान के समर्थक कनाडा की जमीन से अपने खालिस्तान समर्थक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कनाडा में भोले-भाले सिख युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पंजाब के इन सिख युवाओं को प्लंबर, ट्रक ड्राइवर जैसी नौकरियों या सेवादारों और गुरुद्वारों में पंथियों और रागियों जैसे धार्मिक कार्यों के लिए कनाडा बुलाया जाता है और फिर उन्हें अपने खालिस्तानी एजेंडे में शामिल कर लिया जाता है।