आजमगढ़::छात्र की पिटाई, घायल छात्र अस्पताल में भर्ती, प्रधानाचार्य व टीचर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 30, 2023

आजमगढ़::छात्र की पिटाई, घायल छात्र अस्पताल में भर्ती, प्रधानाचार्य व टीचर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


आजमगढ़ (मानवी मीडिया)  जनपद आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा, अनवरगंज स्थित श्री दुर्गाजी इंटर कॉलेज में छात्र को जमकर पीटने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य व टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बीमार चल रहा छात्र,आरोप है कि जब 10 दिन बाद विद्यालय पहुंचने पर नाराज होकर दोनों ने उसकी पिटाई कर दी। घायल छात्र को व्हील चेयर पर अस्पताल पंहुचा गया। इस मामले में पुलिस दो पर मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है।

  आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के करनेहुआ गांव निवासी अभिषेक कुमार जो सेहदा स्थित श्री दुर्गाजी इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र है। बताया गया कि 10 दिन पहले उसकी आंख में समस्या आ गई, जिसके कारण वह स्कूल नहीं जा पा रहा था। उसका इलाज कराया जा रहा था। आराम मिलने के बाद जब वह स्कूल गया, तो उस दौरान प्रधानाचार्य अजीत यादव व टीचर कृष्णा यादव ने उससे स्कूल न आने व फिस न जमा होने के कारण को पूछा। अभिषेक ने तबीयत खराब के चलते स्कूल न आने की बात कही। जिससे नाराज होकर दोनों जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे विद्यालय में लगे कैमरे से दूर ले जाकर लात घुसों से जमकर पीटा। आरोप यह भी है कि इसके बाद उसे कड़ी धूप में खड़ा कराया। सूचना पर परिजन विद्यालय पहुंचे और उसे अस्पताल में भेंजा गया। पीड़ित के परिजन ने प्रधानचार्य व टीचर के विरुद्ध कंधरापुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने भी शिकायत पर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि पीड़ित के परिजन ने तहरीर दिया की उनके लड़के के साथ प्रधानाचार्य और टीचर ने मारपीट की, मामले की जांच की जा रही है। आरोप है कि 10 दिन से स्कूल नहीं आ रहा था जब स्कूल पहुंचा, तो प्रिंसिपल और टीचर पर मारने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर संबंधित थाने में मुकदमा सं. 276/23 धारा 323, 504, 506 व एसटी/एससी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, विवेचना के आधार पर जो सत्यता पाई जाएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Post Top Ad