तेलंगाना : (मानवी मीडिया) इस साल के आखिर में तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच सूबे का सियासी पारा चढ़ने लग गया है और जुबानी जंग शुरू हो गई है. बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम मिलकर कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं. तेलंगाना के कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र मूल का बताया. इस पर विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने रेवंत रेड्डी पर पटवार किया है और कहा है कि मुझे मत छेड़ो.
अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे ऊपर आरोप लगाए गए हैं कि ओवैसी महाराष्ट्र से आए हैं, अरे बाबा मुझे मत छेड़ो…कांग्रेस के गुलामों मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि तुम्हारी अम्मा कहां से आई हैं…दुनिया जानती है कि अकबरुद्दीन ओवैसी जब बोलने लगता है तो कोई टिक नहीं सकता है. अगर मुझे छेड़ोगे तो छोड़ने वालों में से नहीं हूं.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीआरएस और एआईएमआईएम को बीजेपी का ‘बी’ टीम और ‘सी’ टीम घोषित किया हुआ है. तभी से तीनों पार्टियां मिलकर कांग्रेस पर हमला कर रही हैं. तेलंगाना के कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र मूल का बता दिया और कहा कि वे तेलंगाना के लिए प्रवासी हैं. इसके बाद सियासी तीर खिंच गए.