# इस गांव में होता है महिलाओं का दंगल, साड़ी में दिखाती हैं कुश्ती के दांव-पेंच, पुरुषों की एंट्री बैन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 1, 2023

# इस गांव में होता है महिलाओं का दंगल, साड़ी में दिखाती हैं कुश्ती के दांव-पेंच, पुरुषों की एंट्री बैन


(मानवी मीडिया) : रक्षाबंधन के अगले दिन यूपी के हमीरपुर से अनोखी तस्वीर सामने आई. यहां साड़ी पहने महिलाएं दंगल में दो-दो हाथ करती नजर आईं गांव में सैकड़ों साल से चली आ रही परंपरा के तहत इस दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें महिलाओं का जमावड़ा लगता है  साड़ी और घूंघट में गांव की सभी बहुएं और सास इस अनोखे दंगल में हिस्सा लेती हैं. यहां पर पुरुषो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित होता है. कुश्ती लड़ती महिलाओं के वीडियो सामने आए हैं.  

बता दें कि ये पूरा मामला हमीरपुर के बिवार थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवादा गांव का है. जहां बरसों पुरानी परंपरा को आज भी महिलाएं बखूबी निभा रही हैं  दंगल में शामिल बुजुर्ग महिलाओं के दांव-पेंच देख दर्शक वाह-वाह कर उठे

बताया जाता है कि अंग्रेजी हुकूमत से आत्मरक्षा के लिए उस वक्त गांव की महिलाओं ने दंगल के दांवपेंच सीखे थे. तभी से गांव में महिलाओं का दंगल कराने की परंपरा चली आ रही है. हर साल रक्षाबंधन पर दंगल की धूम मचती है, जिसमें गांव की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. 

Post Top Ad