यूपी : (मानवी मीडिया) कांग्रेस पार्टी ने यूपी के हस्तिनापुर से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और ‘बिग बॉस 16’ फेम अर्चना गौतम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मेरठ कांग्रेस महानगर और जिला कमेटी ने कई मामलों में उनकी संलिप्तता को देखते हुए पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया है. कांग्रेस की ओर से अर्चना गौतम के खिलाफ यह कदम 29 सिंतबर को दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय पर हुए विवाद के बाद उठाया गया है
दरअसल, अर्चना गौतम शुक्रवार को अपने पिता के साथ दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पहुंची हुई थीं. जहां, वो महिला आरक्षण बिल को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर उनको बधाई देना चाहती थीं, लेकिन उनको कांग्रेस मुख्यालय में एंट्री नहीं दी गई और कुछ महिलाओं ने उनके साथ बदतमीजी भी की थी.
अर्चना गौतम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी मुख्यालय के बाहर उनके साथ मारपीट की गई जबकि वो महिला आरक्षण बिल पर बधाई देने आई थीं. उनके साथ उनके पिता भी थे लेकिन किसी को भी मुख्यालय में एंट्री नहीं मिली. बताया जा रहा है कि अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया है. पार्टी मुख्यालय पर जिस समय अर्चना गौतम के साथ बदतमीजी हुई थी उस समय संदीप सिंह भी वहां मौजूद थे.