औरैया : (मानवी मीडिया) एआरटीओ की शर्मनाक करतूत सामने आई है। औरैया में तैनात एआरटीओ अशोक कुमार सोमवार दोपहर वाहनों की फिटनेस चेकिंग कर रहे थे। दोपहर के वक्त स्कूलों की छुट्टी हुई थी। एआरटीएओ ने एक स्कूली वैन को रोककर उसके कागजात चेक किए। इसके बाद वैन को बच्चों समेत सदर कोतवाली ले आए।
मासूम बच्चों से भरी वैन को कोतवाली में लाकर खड़ा कर दिया। बंद वैन में स्कूली बच्चे धूप में तड़पते रहे, लेकिन आरटीएओ को बच्चों की जरा भी फिक्र नहीं थी। छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने की व्यवस्था नहीं की। बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। जब इसकी भनक बच्चों के परिजनों को लगी तो सभी सदर कोतवाली पहुंच गए। परिजनों और मीडिया कर्मियों के विरोध करने पर बच्चों को कोतवाली से छोड़ा गया।