# पीएम मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ की द्विपक्षीय वार्ता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 9, 2023

# पीएम मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ की द्विपक्षीय वार्ता


(मानवी मीडिया) : 
पीएम नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कारोबारी संबंधों को मजबूत करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर विस्तार से हुई. 

इसके पहले, पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. ब्रिटिश पीएम इस वक्त भारत के दौरे पर हैं, जहां वे जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं.

जी20 समिट के पहले सत्र का हुआ आगाज

भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन का शनिवार को आगाज हुआ, जहां अफ्रीकन यूनियन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह का स्थायी सदस्य बन गया. जी20 की स्थापना 1999 में की गई थी और इसके बाद से इस गुट में यह पहला विस्तार है.

पीएम नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए 55 देशों वाले अफ्रीकी संघ को नए सदस्य के तौर पर शामिल किए जाने का प्रस्ताव पेश किया जिसे सभी सदस्य देशों ने स्वीकार कर लिया.

Post Top Ad