लखनऊ (मानवी मीडिया ) संस्था कदम एक पहल सामाजिक परिवर्तन की ओर एवं थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में " यूपी प्रेस क्लब लखनऊ " में " तीन पहियों का यमराज "पर आधारित एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया , जिसमें की संस्था के पदाधिकारी ने शहर में चल रहे ई- रिक्शा के संचालन संबंधित जानकारी दी और बताया कि ई-रिक्शा का निर्माण जनमानस व यातायात की सुविधा हेतु किया गया था
परंतु आज इसका उपयोग सवारी ढोने हेतु कम व माल ढोने हेतु अधिक किया जा रहा है , चुंकि ई-रिक्शा के संरचना घटक और बनावट यात्री ढोने को ध्यान में रखकर किया गया , परंतु आज इसका उपयोग माल ढोने में किया जा रहा है , जिसके कारण चालक की दृष्टि बाधित होती है उनका संतुलन बिगड़ता है और जिसके कारण वह दुर्घटना का कारण बनते हैं जान माल का नुकसान होता है ,
इस क्रिया पर अंकुश लगाने व यातायात नियमों का सख्ती से पालन व निगरानी हेतु संस्था ने शहर के कई महत्वपूर्ण इलाकों में यातायात पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत करी, यातायात के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सोपा और उनसे यात्री ई - रिक्शा पर यातायात नियमों के सख्त होने व चौराहो पर खड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के निगरानी हेतु आगरह किया गया, ताकि शहर में चल रहे नियमों को ताक पर रखकर यह यात्री ई- रिक्शा यातायात नियमों को पालन करें , जान माल का नुकसान ना करें और वेध लाइसेंस धारक चालक ही वाहन चलाएं, उसकी जांच करें ,वाहन की फिटनेस की जांच करें , संस्था द्वारा शहर में चलाए जा रहे अभियान में अभी यातायात से जुड़े अधिकारी व पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है
अब संस्था का उद्देश्य वाहन स्वामी, चालक संगठन व एसोसिएशन प्रमुख से वार्ता शामिल होगी, इसके उपरांत यदि यातायात अधिकारियों द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया , तो मुख्यमंत्री जी से संस्था के पदाधिकारी अपनी बात रखेंगे ताकि शहर को इस तरह बे लगाम यात्री ई - रिक्शा के मनमानी ढंग से यातायात नियमों को धता बताते जो संचालन हो रहा है उस पर कार्रवाई हो व लगाम लगाई जा सके एवं शहर को सुरक्षित और सुंदर किया जा सके !
प्रेस वार्ता में संस्था के सचिव अनुराग शुक्ला व थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी , आशीष सिंह , शशांक शेखर सिंह , रेनू शुक्ला , काव्य शुक्ला , अनवर बैग, अनुराग शुक्ला एवं अंशुमान दीक्षित मौजूद रहे!