(मानवी मीडिया) : महिला कॉन्स्टेबल पर ट्रेन में हुए हमले पर हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद सियासी तूल पकड़ने लगा है। जहां सोमवार शाम को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार और स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने KGMU ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर महिला कॉन्स्टेबल का हालचाल जाना।
डीजीपी ने पूरे मामले के खुलासे के लिए रेलवे और यूपी पुलिस के साथ एसटीएफ व जांच एजेंसी को भी लगाने की बात कही। अभी तक की जांच प्रापर्टी को लेकर रंजिश और लूटपाट के बिंदु की तरफ जा रही है। हालांकि जांच टीम अभी तक इस पर कुछ भी साफ नहीं बता रही है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद यूपी के लॉ एंड ऑर्डर पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 5 लोगों के प्रतिनिधि मंडल के साथ ट्रामा सेंटर पहुंच गए। हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने संक्रमण का हवाला देते हुए उन्हें महिला सिपाही से मिलने नहीं दिया। उन्होंने उस वार्ड के डॉक्टर और CMS से महिला की सेहत के बारे में जानकारी ली।