# आलिया को भेजा समन : सुनवाई के लिए तय हुई तारीख, बयान दर्ज होने पर बढ़ सकती है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 19, 2023

# आलिया को भेजा समन : सुनवाई के लिए तय हुई तारीख, बयान दर्ज होने पर बढ़ सकती है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किल


मुजफ्फरनगर
 
(मानवी मीडिया) : बिग बॉस से दोबारा सुर्खियों में आई अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी को अदालत ने समन जारी किए हैं। आरोपियों को पुलिस की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद अदालत ने वादिया को हाजिर होकर बयान दर्ज कराने के लिए यह समन भेजा है। अगली सुनवाई के लिए सात अक्तूबर की तारीख तय की गई है।

साल 2020 में आलिया ने मुंबई के वर्सोवा थाने में अपने देवर पर उनके साथ गलत हरकत को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत थी कि वह 2012 में अपने ससुराल बुढ़ाना गई थीं। उसी दौरान उनके देवर ने गलत हरकत की, जिसके बाद उन्होंने वर्सोवा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। बाद में यह मामला बुढ़ाना कोतवाली भेज दिया गया था।

मामले की जांच के बाद पुलिस ने पॉक्सो कोर्ट में क्लोजिंग रिपोर्ट दाखिल की, जिसे अदालत ने लौटा दिया था। एडीजीसी फौजदारी प्रदीप बालियान ने बताया कि आलियान को पुन: समन भेजा गया है। पुलिस फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर चुकी  है। आलिया के अदालत में बयान होने हैं। वादिया ने 27 जुलाई 2020 को मुंबई के वर्सोवा थाने में पति नवाजुद्दीन, देवर मिनाजुद्दीन, फैयाजुद्दीन और अयाजुद्दीन, सास मेहरुनिशा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद मे इसे बुढ़ाना कोतवाली ट्रांसफर किया गया।

Post Top Ad