लखनऊ (मानवी मीडिया) महिलाओं, सीनियर सिटीजन, बच्चों व दिव्यांगों की सुरक्षा तथा उनके सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत मण्डलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर की सेफ सिटी कार्यो की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय कच्छ में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मंडलायुक्त द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए सी0सी0टी0वी0 कैमरे, पोल फाउण्डेशन, कमाण्ड कन्ट्रोल सिस्टम आदि कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनमानस को सुरक्षा प्रदान करना सभी अधिकारीगणों का दायित्व है अतः सभी संबंधित अधिकारीगण आमजन की सुरक्षा उपलब्ध कराने के संबंध में अपने अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वाहन करें। ताकि नगर में होने वाली आपराधिक मामलों में अंकुश लगाया जा सके। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, सर्विलांस कैमरा, पोल फाउण्डेशन, कमाण्ड कन्ट्रोल सिस्टम, पावर कनेक्शन, नेटवर्क सिस्टम आदि सभी उपकरण 24×7 सुचारू रहे।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारीगण को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में सर्विलांस, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं के दृष्टिगत कैमरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए । संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 700 सर्विलांस कैमरे विभिन्न स्थानो पर लगा दिया गया है। 300 सर्विलांस कैमरे लगाया जाना शेष बचे हैं। उन्होंने शेष सर्विलांस कैमरे लगाने में तेजी लाने का निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि कमांड सेंटर का संचालन नियमित और सुचारू
रूप से होता हुआ पाया जाना चाहिए।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि हॉस्पिटल, पैट्रोल टंकी, होटल,पार्क व पार्किंग आदि संस्थाओं पर लगे विभिन्न कैमरों को कमांड सेंटर से जोड़ने में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त सहित स्मार्ट सिटी ऑफिस के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।