उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) बरेली जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के बहेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एलियन जैसे बच्चे ने जन्म लिया, जिसे देखकर परिजन डर गए और तो और उसकी आवाज बिल्कुल अजीब तरह की थी और त्वचा भी फटी व सफेद रंग की. जहां इस बच्चे को लेकर गांव में चर्चा तेज है और लोग अलग-अलग बातें बना रहे हैं
तो वहीं चिकित्सकों का कहना है कि बुधवार को जिस बच्चे ने जन्म लिया है वह दुर्लभ अनुवांशिक विकार (हार्लेक्विन इक्थियोसिस) से पीड़ित बच्चा है. हालांकि इससे पहले 15 जून को भी बरेली के एक अस्पताल में इसी तरह का मृत बच्चा जन्मा था.
तीन दिन से जिंदा है बच्चा
एलियन जैसा दिखने वाला बच्चा नार्मल डिलीवरी से जन्मा है और तीन दिन से जिंदा है. फिलहाल डॉक्टरों ने बीमारी की वजह पता करने के लिए स्किन बायोप्सी और केरिया टाइमिन जांच के लिए सैंपल लिया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती करा दिया.
बुधवार की देर रात महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक बच्चे को जन्म दिया. घर में खुशियां थीं लेकिन जब बच्चे को देखा गया तो सभी डर गए. क्योंकि उसका शरीर पूरी तरह सफेद था और बच्चे की त्वचा जगह-जगह से फटी हुई थी. आंखें और होंठ भी बड़े-बड़े हैं. इस दुर्लभ बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है तो वहीं डाक्टर के मुताबिक, ऐसे जन्मे बच्चों को हार्लेक्विन इक्थियोसिस बेबी कहा जाता है.