# भारत मंडपम’ पहुंचे भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 10, 2023

# भारत मंडपम’ पहुंचे भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)  प्रगति मैदान स्थित ‘भारत मंडपम’ में जी20 शिखर सम्मेलन जारी है. शिखर सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी व एडिटर-इन-चीफ उपेंन्द्र राय ‘भारत मंडपम’ पहुंचे हैं. भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेंन्द्र राय ने जी20 शिखर सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर बात की.

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने कहा, “भारत ने पहली बार दुनिया के सामने एक विकासशील राष्ट्र बनकर नहीं, बल्कि विकसित राष्ट्र बनकर बात की है. पूरी दुनिया ने भारत की बात को ध्यान से सुना है. 

ये देश (G20 देश) दुनिया की 85 फीसदी अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले देश हैं. पीएम नरेंद्र मोदी निश्चित तौर पर वैश्विक नेता हैं और इस समिट के जरिए उन्होंने अपने कूटनीतिक प्रयासों से जी20 देशों को एक मंच पर लाने का काम किया है, वह सराहनीय है.”

वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने कहा, “भारत की जो आध्यात्मिक ताकत है, पूरी दुनिया के सामने पीएम मोदी ने उसे बताने की कोशिश की है. भारत का धर्म 10-11 हजार साल पुराना है

यहूदी धर्म 3 हजार साल पुराना है, ईसाई धर्म 1900 साल पुराना है और इस्लाम तो नया-नया धर्म (1400 साल पुराना) है. भारत ने जो आध्यात्म को लेकर बात की है, पश्चिम के तीन धर्म यहूदी, इस्लाम और ईसाई- ये तीनों स्वर्ग और नर्क तक जाकर रूक जाते हैं. उसके आगे इनको नहीं पता. लेकिन भारत इसके आगे निकल जाता है.”

Post Top Ad