नई दिल्ली (मानवी मीडिया): 1990 बैच के भारतीय सूचना सेवा अधिकारी धीरेंद्र ओझा ने आज केंद्रीय संचार ब्यूरो के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। वह मनीष देसाई का स्थान लेंगे, जिन्हें पीआईबी में प्रधान महानिदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
इस कार्यभार से पहले, ओझा एनएमडब्ल्यू और ईएमएमसी के अतिरिक्त प्रभार के साथ प्रेस रजिस्ट्रार, आरएनआई, नई दिल्ली के रूप में कार्यरत थे। वह एनएमडब्ल्यू और ईएमएमसी का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।
अपने तीन दशक से अधिक के करियर के दौरान, ओझा ने भारत के चुनाव आयोग में निदेशक और महानिदेशक और दुबई में विशेष संवाददाता सहित विभिन्न कार्यभार संभाले हैं। उन्होंने विभिन्न पदों पर दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो में भी काम किया है।