कोराेना से भी खतरनाक बीमारी चीन से फिर आएगी इस दावे ने उड़ाए दुनिया के - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 25, 2023

कोराेना से भी खतरनाक बीमारी चीन से फिर आएगी इस दावे ने उड़ाए दुनिया के


बीजिंग (मानवी मीडिया)-चीन फिर से दुनिया की टेंशन बढ़ाने वाला है। चीन ही हेल्थ एक्सपर्ट शी झेंगली ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में नए कोरोना वायरस की संभावित उत्पत्ति हो सकती है। शी को दुनिया मे बैटवूमन के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने घातक कोविड-19 महामारी से सबक लेते हुए इस तरह के प्रकोप से निपटने के लिए वैश्विक तत्परता पर जोर दिया है।

शी वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में सेंटर फॉर इमर्जिंग इंफेक्शियस डिजीज की डायरेक्टर हैं। शी 20 वर्षों से अधिक समय से कोरोना वायरस का अध्ययन कर रही हैं। शी झेंगली नाम की यह महिला चीन की बेस्ट वायरोलॉजिस्ट के रूप में जानी जाती है। झेंगली का वायरस पर रिसर्च काफी बेहतरीन रहा है और इसके चलते उन्हें बैटवुमन के नाम से भी जाना जाता है। झेंगली ने एक रिसर्च पेपर में लिखा है कि भविष्य में वायरस से होने वाली बीमारी चीन से फिर फैलेगी जो कोरोना से भी खतरनाक होगी।

Post Top Ad