बुजुर्ग महिलाओं और पत्रकारों को बस में मिलेगी मुफ्त यात्रा सुविधा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 22, 2023

बुजुर्ग महिलाओं और पत्रकारों को बस में मिलेगी मुफ्त यात्रा सुविधा

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को शीघ्र ही परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। 

               यह घोषणा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के वृंदावन में आयोजित दो दिवसीय प्रादेशिक प्रतिनिधि सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए की।  उन्होंने घोषणा की कि सरकार पत्रकारों को निजी बसों में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा दिए जाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है । खुले सत्र में कई पत्रकारों की इस मांग पर कि वर्ष में एक या दो बार पत्रकारों के परिवारों को भी यह सुविधा मिले , परिवहन मंत्री ने कहा कि एक दो बार क्या आजीवन यह सुविधा दिए जाने का रास्ता निकाला जाएगा।

   सम्मेलन की अध्यक्षता इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष के विक्रम राव ने की,  जिसमें विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान और ओमप्रकाश सिंह विधान परिषद सदस्य ने भी संबोधित किया।

              यूनियन के प्रादेशिक अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने परिवहन मंत्री को पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भेंट किया । ज्ञापन में कहा गया है कि यूनियन की मांग पर पत्रकारों को पेंशन दिए जाने की, जिस मांग को सरकार ने सिद्धांत स्वीकार कर लिया है , उसे शीघ्र रही अमली जामा पहनाया जाए । यूनियन ने पत्रकारों को आयुष्मान योजना में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  का आभार व्यक्त किया और अन्य मांगों पर शीघ्र विचार करने का अनुरोध किया । 

          प्रस्ताव का समर्थन यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवींद्र सिंह और विजय शंकर पंकज,  देवराज सिंह , अविनाश शुक्ला, मुकुल मिश्रा, जुबेर अहमद , आर एन बाजपेई और विजय प्रकाश मिश्रा ने किया । 

      स्वागत समिति के अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने अपने स्वागत भाषण में मथुरा जिला इकाई के अध्यक्ष मनवीर सिंह चौहान और महामंत्री बंशीधर बंसल की सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उनकी सराहना की ।  सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 300 पत्रकारों ने भाग लिया ।

        प्रादेशिक महामंत्री प्रेमकांत तिवारी ने यूनियन की गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की और अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

Post Top Ad