# सीएम ने क्राइम कंट्रोल में नाकाम अधिकारियों को लगाई फटकार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 30, 2023

# सीएम ने क्राइम कंट्रोल में नाकाम अधिकारियों को लगाई फटकार


लखनऊ : (मानवी मीडिया
यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने पिछले छह साल की तुलना में इस साल के अपराधों की समीक्षा बैठक की। बैठक के जारी आंकड़ों से साफ है कि जनवरी से अगस्त 2023 तक थानों में दर्ज अपराध में कमी आने के साथ अपराधियों पर ज्यादा कार्रवाई हुई है।

सीएम योगी आदित्य नाथ ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पिछले आठ माह में हत्या, डकैती और रेप अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने वाले टॉप फाइव अधिकारियों की तारीफ की। वहीं लगाम लगाने में नाकाम अधिकारियों की फटकार लगाई है

हत्या के मामलों में चंदौली, औरेया और ललिपुर को चेतावनी

यूपी में जनवरी से अगस्त 2023 के बीच हत्या के 1921 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसमें से 1322 में चार्जशीट और 90 में अन्तिम रिपोर्ट लगायी। वहीं 4705 आरोपियों में 4230 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

यह आंकड़े बताते हैं कि पिछले 6 वर्षों में प्रदेश में हत्या में मामलों में 9.02 प्रतिशत की कमी आयी है। जिसको समीक्षा बैठक में और कम करने को कहा गया है। सीएम ने महोबा, श्रावस्ती, सीतापुर, जालौन और कौशाम्बी में हत्या की घटनाएं बढ़ने पर अधिकारियों को अलर्ट मोड पर आने को कहा है। दूसरी तरफ टॉप फाइव अमरोहा, झांसी, जालौन और हरदोई को अपराध में अंकुश लगाने और कार्रवाई करने में तारीफ की। जबकि चंदौली, औरेया, ललितपुर और बांदा को खराब प्रदर्शन के लिए चेतावनी दी।

Post Top Ad