नगर निगम है शहर का अस्पतल और आप सब हैं इस अस्पताल के चिकित्सक,::: युवा नेता नीरज सिंह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 17, 2023

नगर निगम है शहर का अस्पतल और आप सब हैं इस अस्पताल के चिकित्सक,::: युवा नेता नीरज सिंह


लखनऊ (मानवी मीडिया)आज  17 सितम्बर को देश के ओजस्वी व यशस्वी. प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर प्रातः 07 बजे  महापौर  सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा  प्लॉगॉथान का आयोजन 1090 चौराहा, गोमतीनगर में किया गया।आज से शुरू नही स्वच्छता लीग निरन्तर अगले एक हफ्ते तक 02 अक्टूबर तक चलेगा।आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रांड अम्बेसडर एवं अध्यक्ष वाईएलफ, फिक्की  नीरज सिंह  के साथ शहर के तमाम बड़े नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शिरकत कर प्लागिंग की और प्लॉगॉथान को सफल बनाया।

उक्त आयोजन में सभी को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि प्लागिंग का तात्पर्य कूड़ा उठाने से है और प्लॉगॉथान का अर्थ है दौड़ते हुए स्वच्छता हेतु कचरा उठाना व साफ सफाई करना है।हज़ारों लोग अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना सुबह दौड़ लगाते हैं, इसी के साथ अगर प्लागिंग यानी कि स्वच्छता बरकरार रखने के लिए कूड़ा उठा कर डस्टबिन में डालने की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें तो निश्चित रूप से हमारा शहर पूर्ण रूप से स्वच्छ हो पायेगा। उन्होंने कहा की भारत स्वच्छता लीग एक जीवंत लक्ष्य है जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक जनसहभागिता कर स्वच्छता को बरकरार रखना एवं कूड़े कचरे को रोकने का प्रबन्ध करना है।

 महापौर ने सभी को विश्व के कर्मा की जयंती एवं राष्ट्र के कर्मा  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के जन्मदिन की शुभकामनाएं भेंट की।उन्होंने सभी से अपील की, कि अपने घर व अस पास और सड़कों व चौराहों पर गंदगी न फैलाएं और दूसरों को भी इस ओर जागरूक करें।उन्होंने कहा कि आज के इस महा अभियान की शुरुआत इसी उद्देश्य से की गयी है कि अगले 02 अक्टूबर तक शहर को पूरी तरह से स्वच्छ बना कर वृहद रूप से जान जागरूकता का प्रसार किया जा सके।इसी लिए एक नए अंदाज में एक नए अभियान प्लॉगॉथान की शुरुआत की गई।उन्होंने सभी से अपील की है कि जब लोग सुबह जॉगिंग करने निकलते हैं तो साथ मे एक जूट का थैला लेकर रास्ते मे पड़े कूड़े को उठाकर उसमे भरते चलें व कूड़े दान में डालें।साथ ही लोगों को सड़कों पर नालियों में कूड़ा कचरा फेंकने से रोकें और इस प्रक्रिया को अपनी आदत में शुमार करें।

इस पश्चात आज के आयोजन में मुख्य अतिथि युवाओं के प्रेरणा स्रोत फिक्की के ब्रांड अम्बेसडर एवं अध्यक्ष युवा नेता  नीरज सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम इस शहर का अस्पताल है और आप सब सफाई कर्मी के रूप में इस अस्पताल के डॉक्टर हैं।उन्होंने कहा कि आज जिस अभियान की शुरुआत हुई है उसकी थीम बेहद अकर्षित करने वाली है, जैसे लोग खेलों में लीग की शुरुआत करते हैं, वैसे की स्वच्छता को बढ़ावा देने व शहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता लीग की शुरुआत की गई है।जिसमें टीम लखनऊ लेजेंड ने मोर्चा संभाला है और निश्चित रूप से इस टीम को सफलता प्राप्त होगी।उन्होंने कहा कि इस आकर्षक अभियान से अधिक से अधिक युवा इससे जुड़ेंगे और जब युवा यानी कि युग के वाहक इस अभियान से अधिकाधिक संख्या में जुड़ेंगे तो निश्चित रूप से लखनऊ स्वच्छता के पैमाने पर खरा उतरेगा और प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि महापौर के 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने 100 संकल्पों को भी पूरा करने का काम किया है, जिसके लिए महापौर व उनके नेतृत्व में कार्यरत नगर निगम की समस्त टीम बधाई की पात्र है।उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस व जीरो वेस्ट एवं स्वच्छ्ता के पैमाने पर खरा उतरने की जिन नीति पर काम इतने कम समय मे आपके द्वारा किया गया है उसके लिए सिर्फ लखनऊ ही नही बल्कि पूरे प्रदेश को आपके ऊपर नाज है और फक्र है।

उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सफाई कर्मियों को  मुख्य अतिथि एवं . महापौर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही नई 2 स्वीपिंग मशीन वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

तदक्रम में आयोजन का समापन नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह  ने धन्यवाद ज्ञापन देकर किया

 उक्त आयोजन में नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी , राज्य सभा संसद  बृजलाल , सदस्य विधान परिषद राम चन्द्र प्रधान, सदस्य विधान परिषद ई. अवनीश सिंह, सदस्य विधान परिषद  पवन सिंह, अपर निदेशक स्थानीय निकाय  नीतू सुहास, पार्षद दल नेता  सुशील कुमार तिवारी (पम्मी जी), नगर निगम लखनऊ के समस्त . पार्षदगणों, समस्त अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों, व्यापार मण्डल के लोगों, रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों व अन्य क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रांत व्यक्तियों सहित हज़ारों की संख्या में आम जनमानस ने शिरकत कर प्लॉगॉथान को सफल बनाया।

Post Top Ad