(मानवी मीडिया) चीन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने सैन्य अधिकारियों पर सख्त रूख अपना रहे हैं। अपने देश में अपनी ही पार्टी के सीनियर लीडर्स से फटकार खा चुके जिनपिंग लगातार बदलाव कर रहे हैं। इससे पहले चीनी विदेश मंत्री लापता हो गए थे। बाद में उन्हें पद से हटा दिया गया था।
इससे इस बात को बल मिला है कि कहीं जिनपिंग ने उन्हें भी साइडलाइन करने का निर्णय तो नहीं ले लिया है? चीन में विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री ली शांगफू के गायब होने से पहले चीन की सेना के शक्तिशाली रॉकेट फोर्स के जनरल भी गायब हो गए थे।
जापान में अमेरिका के राजदूत रेहम इमैनुअल ने चीन में बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता की ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि पिछले दो सप्ताह से चीन के रक्षा मंत्री नहीं देखे गए हैं। इस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।