दिल्ली : (मानवी मीडिया) त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाली IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा याद है? सरकार ने उन्हें जबरन रिटायर कर दिया है. बुधवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अरुणाचल प्रदेश सरकार में सेवारत आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को सरकार ने अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है.
1994 बैच के ATGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के अधिकारी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में स्वदेशी मामलों के प्रधान सचिव के रूप में तैनात किया गया था. वह और उनके पति संजीव खिरवार, जो 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं
पिछले साल दिल्ली से ट्रांसफर कर दिया गया था. दरअसल, दंपनी ने अपने कुत्ते को घुमाने के लिए एथलीटों के स्टेडियम को खाली कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, दुग्गा को उनके सेवा रिकॉर्ड के मूल्यांकन के बाद मौलिक नियम (FR) 56 (J), केंद्रीय सिविल सेवा (CCS) पेंशन नियम, 1972 के नियम 48 के तहत अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया है.