# न्योमा एयरफील्ड का रक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 12, 2023

# न्योमा एयरफील्ड का रक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास


(मानवी मीडिया)
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (12 सिंतबर) जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने सांबा में 2491 करोड़ रुपये की 90 परियोजनाओं शिलान्यास और लोकार्पण किया. सांबा में 422.9 मीटर लंबे देवक पुल के अलावा यहीं से 89 अन्य प्रोजेक्ट्स का VC के जरिए शिलान्यास भी किया. जिसमें 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने वाला न्योमा एयरफील्ड भी शामिल है. न्योमा एयरफील्ड को 218 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.

न्योमा एयरफील्ड के निर्माण होने से फाइटर जेट यहां से उड़ान भर सकेंगे और लैंड भी कर सकेंगे. न्योमा एयरफील्ड की सबसे खास बात है कि ये एयरफील्ड LAC से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. एयरफील्ड का निर्माण BRO करेगी. न्योमा एयरफील्ड दुनिया का सबसे ऊंचा एयरफील्ड होगा. न्योमा एयरफील्ड रणनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम माना जा रहा है. 

क्योंकि इसका निर्माण होने से यहीं से सारे फाइटर ऑपरेशन पूरे हो सकेंगे. लद्दाख में ये तीसरा फाइटर एयरबेस होगा. इससे पहले लेह और थोईस में एयरबेस बने हुए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न्योमा एयरफील्ज की आधारशिला रखी. जिसका अभी तक इस्तेमाल जवानों और अन्य सामानों को पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. यहां से चिनूक हेवी लिफ्ट हेलिकॉप्टर और सी-130J विमान उड़ान भरते और उतरते रहे हैं.

Post Top Ad