वर्ल्ड रोज़ डे
इस कार्यक्रम में कैंसर की बीमारी से स्वस्थ हो चुके मरीजों को हमारी मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी नम्रता पाठक के द्वारा फूल एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा कैंसर के मरीजों को इस बीमारी के प्रति सजग रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया, इसके साथ ही साई दीप फाउन्डेशन से शोमा ठाकुर समाज सेवी पूर्णिमा मसीन, स्वयं सिद्धि फाउन्डेशन से गौरी गुप्ता एवं मनु समाज सेवी प्रतिमा त्रिपाठी तथा रीता जैन द्वारा भी मरीजो को भेंट दिया गया। इस अवसर पर कैंसर विशेषज्ञ डॉ विवेक कुमार गर्ग द्वारा कैंसर से बचाव और उसके समय पर निदान के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई एवं यह भी बताया कि प्रारम्भिक अवस्था में ही कैंसर का पता चल जाने पर इस रोग से मुक्त हुआ जा सकता है। डॉ गर्ग ने मरीज़, उनके परिवारजन एवं डॉक्टर को उपचार के समय आने वाली विषम परिस्थितियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में संस्थान की निदेशिका निर्मला पंत ने कार्यक्रम में कहा की जैसे गुलाब कॉटों के बीच रहता है वैसे ही उपचार के दौरान मरीजों का जीवन भी कॉटों भरा रहता है किन्तु उपचार के बाद उनका जीवन पुनः गुलाब फूल की तरह खिल जाता है।
कार्यक्रम में कैंसर से मुक्त हो चुके मरीजों दिनेश चन्द्र जायसवाल, किरन श्रीवास्तव, अनिल कुमार, गोरी बेगम, निर्मला देवा सुरेश कुमार यादव, रमेश कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार कश्यप, प्रेमा पाण्डे नीरा त्रिपाठी एवं रूबीना बानों को सम्मानित किया गया।