दिल्ली (मानवी मीडिया) जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 9 सितंबर को शुरू हुए इस सम्मेलन का आज (10 सिंतबर) दूसरा दिन है. पहले दिन कई अहम मुद्दों पर वैश्विक नेताओं के बीच चर्चा हुई. इस दौरान भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कनेक्टिविटी कॉरिडोर को लॉन्च किया गया
कॉरिडोर लॉन्चिंग इवेंट में पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के अलावा अन्य नेता मौजूद रहे.
भारत और अमेरिका ने इस आर्थिक कॉरिडोर की घोषणा की. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनेक्टिविटी पहल को बढ़ावा देते हुए सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान पर जोर दिया. अब इस आर्थिक कॉरिडोर को चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटी के विकल्प के तौर भी देखा जा रहा है.
भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर की स्थापना के लिए भारत, यूएसए सऊदी अरब, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने हस्ताक्षर किए. जिससे उम्मीद की जा रही है कि एशिया, अरब की खाड़ी और यूरोप के बीच कनेक्टिविटी बढ़ने से आर्थिक एकीककरण के जरिए आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.