उत्तर प्रदेश (मानवी मीडिया) पुरानी पेंशन को लेकर लगातार मांग कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. फिलहाल प्रदेश सरकार ने केंद्रीय कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के पत्र के बाद स्थिति साफ कर दी है. बता दें कि नियुक्ति विभाग ने कहा है कि एक अप्रैल 2005 से पहले के विज्ञापन पर जिन लोगों को नौकरी मिली है उनको पुरानी पेंशन नहीं दी जा सकती है और वे नई पेंशन पाने के ही हकदार होंगे.
बता दें कि 3 मार्च 2023 को केंद्रीय कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने राज्यों को पेंशन से सम्बंधित पत्र भेजा था. इसमें साफ बताया गया है कि, केंद्रीय सेवा के कर्मियों के लिए एक अप्रैल 2005 से पहले जो विज्ञापन निकलें हैं और इसके आधार पर बाद में भर्ती की गई है तो पुरानी पेंशन देने की बात कही गई थी और इसके आधार पर अगर राज्य अपने स्तर से चाहे तो वित्तीय स्थिति का आंकलन करते हुए विचार कर सकता है.
इसी के बाद उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा और उच्चतर न्यायिक सेवा के न्यायिक अधिकारियों ने नियुक्ति विभाग को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने के संबंध में एक पत्र भेजा था. ये पत्र उनके लिए था, जिनकी भर्ती की विज्ञप्ति नेशनल पेंशन स्कीम अधिसूचना के दिनांक के पूर्व जारी हुई थी. इसी के बाद नियुक्ति विभाग ने इस पर स्थिति साफ की है.