# बीबीएस कॉलेज में शुरू होगा राष्ट्रीय विधि विवि, प्रो. ऊषा टंडन बनीं पहली कुलपति - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 21, 2023

# बीबीएस कॉलेज में शुरू होगा राष्ट्रीय विधि विवि, प्रो. ऊषा टंडन बनीं पहली कुलपति


प्रयागराज : (मानवी मीडिया) डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियां जल्द ही शुरू हो जाएंगी। झलवा में विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण पूरा होने में वक्त लगेगा, सो इससे पहले फाफामऊ स्थित बी
बीएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में विधि विश्वविद्यालय का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की पहली कुलपति प्रो. ऊषा टंडन होंगी, जो अक्तूबर की शुरुआत में कार्यभार ग्रहण कर सकतीं हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय की वरिष्ठ प्रोफेसर और विधि विभाग की अध्यक्ष प्रो. ऊषा टंडन की नियुक्ति को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। प्रो. टंडन ने बताया कि निर्माणाधीन परिसर में काम पूरा होने में वक्त लगेगा, सो प्रयागराज स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय का संचालन शुरू किया जा रहा है। झलवा में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण पूरा होने के बाद नवनिर्मित परिसर में विश्वविद्यालय का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

Post Top Ad