# रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने पर एके शर्मा ने किया जेई को निलंबित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 23, 2023

# रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने पर एके शर्मा ने किया जेई को निलंबित


लखनऊ (
मानवी मीडिया) 
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने गोसाईंगंज के रहमत नगर निवासी किसान विनय कुमार से बिजली कनेक्शन देने के लिए 20 हजार रूपये की घूस मांगने के ऑडियो के वायरल होने पर अमेठी उपकेंद्र के जेई अनुपम त्रिपाठी को शनिवार निलंबित कर दिया है। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता राम प्रीत प्रसाद ने आदेश जारी किये, और जांच कमेटी गठित की है। 

किसान विनय कुमार के मुताबिक उसने 18 जून को कनेक्शन के लिए लिए आवेदन किया था। जेई ने लाइन ओवर लोड बताते हुए 1.22 लाख रूपये का एस्टीमेट बना दिया। किसान ने फिर 20 अगस्त को कनेक्शन के लिए आवेदन किया, जिस पर जेई भड़क गए और कहा कि एस्टीमेट की रक़म जमा करने पर ही कनेक्शन मिलेगा। किसान ने आठ सितंबर को सीएम पोर्टल पर शिकायत की, तो जेई ने 12 सितंबर को बुलाया, और बातचीत की। 

किसान का आरोप है कि जेई ने कनेक्शन करने के एवज़ में 20 हज़ार मांगे। किसान ने जेई से बातचीत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, फिर ऊर्जा मंत्री से शिकायत की। बीते शुक्रवार की शाम किसान से घूस माँगते जेई का आडियो वायरल हुआ तो जेई निलंबित कर दिया गया है। 

ऊर्जा मंत्री ने भ्रष्टाचार में सम्मिलित ऐसे विद्युत कार्मिकों पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खराब कार्य संस्कृति वाले विद्युत कार्मिक ऊर्जा विभाग की रडार पर हैं। कार्मिक उपभोक्ताओं के हित में कार्य करें, नहीं तो कार्रवाई होगी।

Post Top Ad