बीते वर्षों में टूरिज्म कोरोना महामारी के चलते चुनौतियों से जूझ रहा था. हालांकि, पिछले एक साल में इसमें आश्चर्यजनक वृद्धि देखी गई है. इस वर्ष का विश्व पर्यटन दिवस इसीलिए खास है क्योंकि इस उद्योग ने आखिरकार पहले से कहीं अधिक बड़ी और बेहतर वापसी की है । इसकी जानकारी होटल के जनरल मैनेजर शिजू नायर ऐंड वरिष्ठ सेल्स मैनेजर पी एल गुप्ता ने दिया।
लखनऊ (मानवी मीडिया) विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य मे होटल क्लार्क्स अवध ने नए बने हाल बृज महल में एक कार्यक्रम अयोजित किया, जिसके प्रमुख अतिथि जयवीर सिंह पयर्टन मंत्री और यूपी टूरिज्म ऑफिस के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय उपस्थित रहे । इसमें भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा कथक नृत्य और पंडित राममोहन महाराज द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया। वर्ल्ड टूरिज्म डे हर वर्ष दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (UNWTO) ने इस दिन की शुरुआत की. विश्व पर्यटन दिवस के सेलिब्रेशन में कई देशों के टूरिज्म बोर्ड शामिल रहते हैं, जो अपने शहरों, राज्यों या देशों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य करते हैं।