# करंट से चिल्लाता और छटपटाता रहा मासूम, देखती रही भीड़, फिर दो बुजुर्ग ने इस ट्रिक से बचा ली जान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 27, 2023

# करंट से चिल्लाता और छटपटाता रहा मासूम, देखती रही भीड़, फिर दो बुजुर्ग ने इस ट्रिक से बचा ली जान


वाराणसी : (मानवी मीडिया)  हबीबपुरा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह चार वर्षीय कार्तिक करंट की चपेट में आ गया। रास्ते से गुजर रहे दो बुजुर्गों की सूझबूझ उसकी जान बच सकी। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद है। 

बाद में पता चला कि हबीबपुरा में अवैध रूप से तार खींचकर झालर जलाए गए हैं। पोल में जो तार बांधा गया था, वह कटा था। इससे करंट उतर आया। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता नीरज पांडेय ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा कराने की मांग की है।

मंगलवार की सुबह हुई बरसात से सड़कों पर जलभराव हो गया। हबीबपुरा में भी सड़क किनारे पानी लगा था। स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार का चार वर्षीय बेटा कार्तिक बारिश रुकने के बाद पानी में खेल रहा था। घर के पास ही लगे विद्युत पोल में करंट उतर गया। 

जैसे ही कार्तिक पानी में उतरा, उसे करंट का झटका लगा और वह वहीं पानी में गिरकर चिल्लाने लगा और छटपटाने लगा। इसी बीच उधर से गुजर रहे दो बुजुर्गों में से एक ने उसे गमछे के सहारे निकालने का सोचा। लेकिन, झटका लगने से वह पीछे हट गया। साथी बुजुर्ग ने लकड़ी पकड़ाई और जिसे पकड़कर कार्तिक करंट की जद से बाहर आया।

Post Top Ad