# राम मंदिर की पहली मंजिल के निर्माण का तेजी से चल रहा काम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 5, 2023

# राम मंदिर की पहली मंजिल के निर्माण का तेजी से चल रहा काम


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया)  अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर राम मंदिर निर्माण से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की है. ट्रस्ट ने तस्वीर के माध्यम से बताया है कि पहली मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है. इससे पहले ट्रस्ट की ओर से 6 अगस्त को भी एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें राम मंदिर निर्माण की झलक दिखाई गई थी.


गौरतलब है कि राम मंदिर के भूमि पूजन के तीन साल पूर हो चुके हैं. मंदिर के लगभग 70 फीसदी काम होने का दावा किया जा रहा है. ट्रस्ट अनुसार मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार है, 

तो प्रथम तल के स्तंभों को भी लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होगी. वहीं जनवरी 2024 में राम मंदिर भक्तों के लिए खुल जाएगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी जनवरी में होगी. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है.

Post Top Ad