(मानवी मीडिया) : सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. अयोध्या के पूरा कलंदर में मुख्य आरोपी अनीस एनकाउंटर में मारा गया. एसएचओ पूरा कलंदर क्रॉस फायरिंग में घायल हुए हैं.
अनीश के दो अन्य साथी अयोध्या के इनायतनगर से मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किए गए हैं.मारे गए बदमाश अनीश के दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू घायल हैं. मारे गए बदमाश अनीस पर ट्रेन में महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ करने और मारपीट करने का आरोप था.ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला कांस्टेबल को घायल कर दिया था.अयोध्या से पहले ट्रेन धीमी हुई तो तीनों बदमाश फरार हो गए थे.
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘‘सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी पर हमले की घटना का मुख्य आरोपी अनीश खान आज अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया.
वह हैदरगंज थाना क्षेत्र के दसलावन का रहने वाला था. कुमार ने कहा, ‘‘उसके दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल दुबे भी घायल हो गए तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.’’ उन्होंने बताया कि आजाद दसलावन का ही रहने वाला है जबकि दुबे सुलतानपुर जिले के कूरेभार का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में पूरा कलंदर के थानाध्यक्ष रतन शर्मा भी घायल हो गए, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.