(मानवी मीडिया) : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों पर आत्यचार के कई मामले सामने आते रहते हैं. 27 सितंबर 2013 को पाकिस्तान में रहने वाली सिमरन अपनी चाची बरजी बाई के साथ पाकिस्तान से भारत (यूपी के अलीगढ़) आ गई थीं. तब वह अपने दादा-दादी के घर पर लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं. उन्होंने भारत की नागरिकता पाने के लिए अलीगढ़ डीएम को आवेदन दिया है सिमरन मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं
दरअसल, सिमरन नाम की युवती अपने दादा के साथ अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह से मिलने पहुंची. सिमरन ने डीएम को बताया कि वह 27 सितंबर 2013 को पाकिस्तान से भारत (यूपी के अलीगढ़) अपनी चाची बरजी बाई के साथ आई थीं
बीते दस सालों से अलीगढ़ में अपने दादा-दादी के घर पर लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं. सिमरन ने डीएम से कहा कि वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीडीएस की पढ़ाई कर रहीं हैं. उन्हें भारतीय नागरिकता चाहिए हैं. सिमरने कहा कि वह साल 2019 में भी भारतीय नागरिकता पाने का आवेदन दे चुकी हैं