लखनऊ (मानवी मीडिया) अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्करों की गिरफ्तारी
दिनंाकः 07-09-2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश एवं वन विभाग, लखनऊ के संयुक्त अभियान में भारी संख्या में कछुवे बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफतार अभियुक्तों का विवरणः-
1. विपिन पुत्र जगदीश निवासी- कोकपुरा, फ्रेंड्स कालोनी थाना, जनपद इटावा उत्तर प्रदेश।
2. सुखदेव मण्डल पुत्र बाबू मण्डल निवासी- ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर, उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड।
3. मनोज पुत्र जयराम निवासी- ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर, उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड।
बरामदगीः-
1. 07 अदद कछुए वजन 28-30 कि0ग्रा0 प्रत्येक।
2. 01 अदद रेनो ट्रिबर-यूके-06 बीबी-2394
3. 01 अदद आधार कार्ड।
4. 01 अदद पैन-कार्ड।
5. 01 अदद निर्वाचन-कार्ड।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश ने विगत वर्षाे में वन्य जीव अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजाति के वन्य जीवों को संरक्षित किया है। इसके अतिरिक्त अनेक प्रकरणों में प्रतिबन्धित वन्य जीवांे की खाल व हडडी इत्यादि बरामद करते हुए वन्य जीव अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी है। विगत कुछ वर्षाे से एस0टी0एफ0 में वन्य जीव अपराधो के विरूद्ध कार्यवाही करने वाली टीम ने कई महत्वपूर्ण सफलतायें अर्जित की हैं, जिसमें कछुओं की बरामदगी भी उल्लेखनीय रही है।
ॅब्ब्ठ की एडीशनल डायरेक्टर श्रीमती तिलोत्तमा वर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन में टर्टल पोचिंग के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतीकरण भी दिया था। इसी क्रम में उन्होने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश से भेंट कर एस0टी0एफ0 में षर््मतव ज्नतजसम चवंबीपदह ब्मसस ष् स्थापित करने का अनुरोध भी किया था, जिस पर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने सहमति व्यक्त की थी।
कछुओं की विभिन्न प्रजातियों से समृद्ध पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रही कछुओं की व्यापक तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस उपाधीक्षक श्री दीपक कुमार सिंह के निर्देशन में गठित टीम उ0नि0 श्री शिवेंद्र सिंह सेंगर, मु0आ0 हरीश सिंह चौहान, मु0आ0 कृष्णकान्त, मु0आ0 धीरेन्द्र, द्वारा तस्करों के सम्बन्ध में जमीनी सूचना संकलित की जा रही थी कि आज दिनंाकः 07-09-2023 को मुखबिर व ॅब्ब्ठ द्वारा प्राप्त एक निश्चित सूचना पर कार्यवाही करते हुुए एस0टी0एफ0, उ0प्र0 की टीम ने उपरेाक्त 03 अभियुक्तों को जनपद लखनऊ में गिरफतार किया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुयी।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त विपिन ने बताया कि उसका परिवार पूर्व से ही कछुआ तस्करी का कार्य कर रहा है। मेरे पिता जगदीश कछुआ तस्करी के केस में इटावा जेल में बंद हैं। मैं स्थानीय षिकारियों से कछुए खरीदकर करके उन्हें रुद्रपुर निवासी सुखदेव मण्डल के साथ विभिन्न प्रान्तों में भिजवाता हूँ, जिन्हें पश्चिम बंगाल के बड़े व्यापारियों द्वारा विदेश भेजा जाता है।
बरामद कछुओं की देख-रेख एवं घायल कछुओं की प्राथमिक चिकित्सा हेतु वन विभाग एवं टर्टल सरवाईवल एलाइंस को सूचित कर दिया गया है। बरामद कछुओं को न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के उपरान्त उनके नैसर्गिक वातावरण में छोड़ दिया जायेगा। इस गिरोह का अन्तर्राज्यीय विस्तार होने के कारण वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना दी जा रही है।