लखनऊ(मानवी मीडिया) स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा दिनांक 26.09.2023 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन पायनियर माँटेसरी स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ के प्रांगण में स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया
मुख्य अतिथि बीजेन्द्र सिंह, मैनेजिंग डाइरेक्टर, पायनियर माँटेसरी स्कूल ने कहा की महात्मा गांधी का कथन है, ‘स्वच्छता, राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक महत्त्वपूर्ण है।’ यह कथन समाज में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है। उनके इसी कथन को को मूर्त रूप देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि “हमें गंदगी और खुले में शौच के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, हमें पुरानी आदतों को बदलना है”
जिसके तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक देश भर में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया, जिसे पीएम मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ (क्लीनीनेस इज़ सर्विस) नाम दिया है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे सौरभ तिवारी पार्षद प्रतिनिधि ने कहा की महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान- की शुरुआत किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप फ़राह काजमी, प्रधानाचार्य पायनियर माँटेसरी स्कूल, जनकीपुरम, लखनऊ ने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरु किया। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर महानिदेशक विजय कुमार ने बच्चों एवं उपस्थित जन समूह को स्वच्छता शपथ दिलाते हुये अपने संबोधन मे कहा की स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए एक साथ मिलकर कार्य करें । ऐसे लोगों की श्रृंखला बनाने हेतु जो दूसरों को उनके आसपास के स्थान स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करें, सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान पोर्टल- के रूप में एक रचनात्मक और सहयोगात्मक मंच प्रदान किया है जहाँ प्रतिभागी किसी विशेष स्थान को साफ़ करने के बाद उसकी पहले और बाद की तस्वीरें साझा कर सकते हैं। हर व्यक्ति को सबसे पहले प्रतिज्ञा लेनी होगी और उसके बाद अन्य व्यक्तियों को उनके आसपास के स्थानों की सफाई करने के लिए आमंत्रित करना होगा। यह कार्य एक निश्चित अवधि में समाप्त हो जाना चाहिए जिसकी जानकारी उन्हें साझा करनी होगी। स्वच्छ भारत समुदाय अधिक-से-अधिक स्वयंसेवकों को इस अभियान से जोड़ेगा जो अपने आसपास के स्थानों में इस अभियान के सफल कार्यन्वयन को सुनिश्चित करेंगे। इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य अधिक-से-अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़कर इसे एक जन-आंदोलन बनाना है जिससे गांधीजी का स्वच्छ भारत का स्वप्न पूरा किया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने किया और स्वच्छता पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कर विजयी प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि और अपर महानिदेशक द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सभी अतिथि व स्कूल के विधार्थी व अध्यापकों ने स्कूल के पास मे पार्क की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया ।
इस अवसर पर डॉ0 एम0 एस0 यादव, उपनिदेशक, पीआईबी मधुमिता सिंह, प्रियंका सिंह, संध्या अवस्थी, अंकुर त्रिवेदी, सुचिता टंडन, एकता राय, स्वेता सिंह, अंजु जैसवाल, आफ़रीन, लवलेश सिंह, श्यामली सोनकर, काजल सेठ, नैन्सी मिश्रा, शिवांगी सहित सैकड़ो छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
--------