लखनऊ : (मानवी मीडिया) ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को तेलीबाग, नीलमथा व हरिहरपुर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान ओवरलोडिंग एवं लो-वोल्टेज की विद्युत समस्याओं के स्थायी समाधान न्यू उतरेठिया उपकेन्द्र में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर शीघ्र लगाने के निर्देश एमडी मध्यांचल को दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी विद्युत कार्मिक की कार्य शैली एवं उपभोक्ताओं से व्यवहार को लेकर शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति, मीटरिंग, बिलिंग व राजस्व संग्रह में आ रही समस्याओं के समाधान किया।
मंत्री पिपरौली गांव, साउथ सिटी पहुंचकर उपभोक्ताओं से मिले और उनकी विद्युत समस्याओं, परेशानियों को सुना और शिकायतों के समाधान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रियदर्शिनी पीआई कॉलेज के आस-पास के उपभोक्ताओं में दुकानदार विनोद सिंह यादव, वाईपी सिंह, शिवेन्द्र कुमार अवस्थी आदि से मुलाकात कर उनकी विद्युत समस्याएं जानी। उपभोक्ताओं ने बताया कि डेढ़ महीने पहले ट्रांसफार्मर में शिकायत आयी थी लेकिन इस समय यहां पर किसी प्रकार की समस्या नहीं है। मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपने विद्युत बिलों का समय से भुगतान करने की भी अपील की।