लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी के निशातगंज इलाके स्थित रेलवे ट्रैक पर तकरीबन 16 दिन पहले घायल अवस्था में मिले तौहीद की रविवार देर रात इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृत युवक का शव मिलते ही परिजन घर पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तार की मांग करते हुये लवकुश नगर चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शव रखकर रास्ता भी जाम करने की बात सामने आ रही है। परिजन पुलिस के रवैये के चलते नाराज बताये जा रहे थे। हालांकि इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों और एसडीएम के समझाने पर परिजन शांत हुये। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पीड़ित परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन दिलाने का भी वादा किया गया है।
दरअसल, राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित लवकुश नगर निवासी तौहीद बैट्री रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। तौहीद को बीते 4 सितम्बर की रात गंभीर हालत में पुलिस ने केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। तौहीद के पिता शकील के मुताबिक 4 सितम्बर की रात करीब 10.30 बजे शुभम और आनन्द नाम के दो युवक घर से उनके बेटे को बुलाकर ले गये थे। यह दोनों आरोपित मृतक के दोस्त बताये जा रहे हैं। शकील की माने तो उसी रात (4 सितम्बर) पुलिस ने सूचना दी कि तौहीद की हालत गंभीर है,उसको चोटें आई हैं। जिसके कारण तौहीद को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस की बात सुनकर शकील अपने बेटे को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां पर वह बेहोश हालत में पड़ा था। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे।